Hindi, asked by bagrineha512, 3 months ago

पूंजी संचय एवं संचित पूंजी में चार अंतर लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
12

पूंजी संचय एवं संचित पूंजी में चार अंतर इस प्रकार हैं...

प्राप्ति...

➤ पूंजी संचय वह सेवा राशि है, जो प्राप्त हो चुकी होती है।

➤ संचित पूंजी में राशि होती है, जो प्राप्त नहीं हुई है।

प्रकृति...

➤ पूंजी संचय पूंजीगत लाभ के लिए बनाया गया संचय है।

➤ संचित पूंजी ना मांगी गई अंश पूंजी का वह भाग होती है, जिसका जिसकी मांग कंपनी के विघटन पर की जाती है।

प्रस्ताव...

➤ पूंजी संचय के निर्माण के लिए किसी विशेष प्रस्ताव की जरूरत नहीं पड़ती।

➤ संचित पूंजी के लिए एक प्रस्ताव पारित कराना जरूरी होता है।

उपयोग...

➤ पूंजी संचय का उपयोग पूंजीगत हानि को अपने-अपने अपकरण तथा बोनस राशि के निर्गमन में होता है।

➤ संचित पूंजी का उपयोग कंपनी के समापन पर होता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions