Business Studies, asked by pb96356, 1 year ago

पंजीयन का क्या अर्थ है​

Answers

Answered by mohitesh742486
0

Answer:

पंजीयन का अर्थ

1. किसी लेख, विवरण या ब्योरे का संबंधित विभाग की पंजी में दर्ज किया जाना; (रजिस्ट्रेशन) 2. भूमि, भवन आदि संपत्ति की बिक्री अथवा हस्तांतरण का ब्योरा पंजिका या रजिस्टर में चढ़ाकर अभिलेख के रूप में रखा जाना 3. पत्र, पार्सल आदि के सुरक्षित रूप से भेजे जाने के लिए पाने वाले का पता आदि लिखना।

Means Registration

Answered by vijayksynergy
0

पंजीकरण किसी वास्तु को अधिकारिकता से रिकॉर्ड होने की विधि है।

पंजीकरण की परिभाषा:

किसी भी चीज़ का पंजीकरण करने के लिए अधिकार पाने के लिए यह विधि ऑनलाइन अथवा ऑफिस में जाकर की जाती है।

पंजीकरण की लाक्षणिकता:

  • किसी भी चीज़ का अगर वैधानिक रूप से उपयोग होता है तो उसका पंजीकरण होना आवश्यक है।
  • मरण, जन्म, विवाह , गाडी, मकान इत्यादि का पंजीकरण होता है।

#SPJ2

Similar questions