Hindi, asked by mewadachetan2001, 4 months ago

पंजीयन संबंधी समस्या का रूप है

Answers

Answered by Anonymous
6

किसी उद्यमी को उद्योग स्थापित करते समय किन-किन पंजीयन सम्बन्धी/ समस्याओं का सामना करना पड़ता है? अथवा पंजीकरण के अभाव में उद्यमी की समस्याएँ बताइए।

Answered by mithu456
0
उत्तर:पंजीयन कार्यालयों के स्थान की जानकारी का अभाव- ज्यादातर नवउद्यमियों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती है कि उनके द्वारा डाले जाने वाले उद्योग का कहाँ-कहाँ पंजीयन कराया जा सकता है और पंजीयन कराने से उसे क्या लाभ हो सकते हैं और पंजीयन न कराने से क्या-क्या हानियाँ हो सकती हैं।
व्याख्या:1. किसी लेख, विवरण या ब्योरे का संबंधित विभाग की पंजी में दर्ज किया जाना; (रजिस्ट्रेशन) 2. भूमि, भवन आदि संपत्ति की बिक्री अथवा हस्तांतरण का ब्योरा पंजिका या रजिस्टर में चढ़ाकर अभिलेख के रूप में रखा जाना 3. पत्र, पार्सल आदि के सुरक्षित रूप से भेजे जाने के लिए पाने वाले का पता आदि लिखना।पंजीयन कहलाता है
Similar questions