Hindi, asked by kartiksatya1996, 5 hours ago

पैकेज टूर फायदेमंद होते हैं इनके फायदे व नुकसान बताइए​

Answers

Answered by bhatiamona
1

पैकेज टूर फायदेमंद होते हैं इनके फायदे व नुकसान बताइए​

पैकेज टूर फायदेमंद :

यदि टूर एंड ट्रैवल कंपनी के द्वारा अपना पैकेज टूर की योजना बनाते है , तो हम आसानी से घूम सकते है | हमें किसी की  बात की कोई चिन्ता नहीं होती है | कंपनी वाले ही हमें सारी जगह घुमा देते है | हमारे रहने-खाने सभी का अच्छे से इंतेज़ाम कर देते है |

वह हमें सारी सुविधाएँ देते है | घुमाने की सारी जिम्मेदारी भी ट्रैवल एजेंट्स की ही होती है। वह हमें हम टूरिस्ट गाइड देते है , वह हमें सब जगह अच्छे से घुमा देते है |

हम पैसे देकर आसानी से घूम सकते है |

पैकेज टूर के नुकसान :

बात करें तो हर चीज के दो पहलू होते है , एक फायदेमंद होते हैं और दूसरा नुकसान | यह हम पर निर्भर करता है कि हम कैसी ट्रैवल कंपनी को चुनते है | यदि हम एक अच्छी ट्रैवल कंपनी के साथ टूर की योजना बनाते है , हम कभी भी नुकसान नहीं होगा |

नुकसान नहीं कह सकते , यह कह सकते है कि हमें ट्रैवल कंपनी के हिसाब से घूमना पड़ता है | इसमें पर्यटक की कोई मर्जी नहीं होती है | उनके हिसाब से घूमना पड़ता है |ट्रैवल कंपनी के गाइड के साथ हमें उनके समय के अनुसार चलना पड़ता है |

Answered by rajnr411
0

Answer:

अगर बात करें तो पैकेज टूर के फायदे भी हैं और उसके कुछ नुकसान भी हैं आइए जानते हैं उसके फायदे और नुकसान

पैकेज टूर के फायदे::::

1. पैकेज टूर लेने के बाद आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, आपकी पुरी काम को ट्रैवल एजेंसी अच्छे तरीके से मैनेज करेगी।

2. आने-जाने-रहने-खाने और घुमाने का प्रबंध भी ट्रैवल एजेंसी करती हैं ,जिससे आप की सभी बड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

3. किसी अन्य देश में घूमने जाने पर किसी को सबसे ज्यादा वहां की भाषा समझने में दिक्कत आती है, और ट्रैवल एजेंसी के द्वारा आपको पैकेज टूर लेने पर इससे छुटकारा मिल जाता है।

पैकेज टूर के नुक़सान:::::

1. पैकेज टूर लेने में कुछ ज्यादा पैसे लग जाते हैं.

2. अगर आप मुझे ट्रैवल एजेंसी को संपर्क नहीं किया है तो इससे आपके तो काफी प्रभावित हो सकते हैं।

3. ट्रैवल एजेंसी का नाम पर कई लोग ठगी के शिकार भी हो जाते हैं।

Similar questions