पंकिल जल के किसी नमूने से आप स्वच्छ जल कैसे प्राप्त करेंगे?
Answers
पंकिल जल के किसी नमूने से स्वच्छ जल अवसादन (sedimentation) , निस्तारण (decantation) तथा निस्यंदन (filtration) विधि द्वारा प्राप्त करेंगे।
पंकिल जल के एक नमूने को कुछ समय बिना हिलाए छोड़ देते हैं कुछ समय बाद, मिट्टी के कण भारी होने के कारण नीचे तल पर बैठ जाते है (अवसादन)। फिर जल को बिना हिलाए दूसरे बर्तन में उड़ेल ले लेते हैं । इस विधि को निस्तारण कहते हैं।
यदि जल अब भी पंकिल अथवा भूरे रंग का है तब इसे निस्यंदन फिर भी विधि द्वारा स्वच्छ करते हैं। निस्यंदन करने के लिए फिल्टर पेपर का प्रयोग करके पंकिल जल को शुद्ध किया जाता है। जल में जो अशुद्धियों है वो फिल्टर पेपर पर रह जाएंगी । इस प्रकार पंकिल जल स्वच्छ हो जाता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (पदार्थों का पृथक्करण) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15494824#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
5. रेत और जल के मिश्रण से आप रेत तथा जल को कैसे पृथक करेंगे?
https://brainly.in/question/15510118#
6. आटे और चीनी के मिश्रण से क्या चीनी को पृथक करना संभव है? अगर हाँ, तो आप इसे कैसे करेंगे?
https://brainly.in/question/15510574#
Explanation:
समुद्र के जल से नमक ------- प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जाता है। जब पंकिल जल को पूरी रात एक बाल्टी में रखा जाता है तो अशुद्धियाँ तली में बैठ जाती है। इसके पश्चात स्वच्छ जल को उपर से पृथक कर लेते हैं।