Social Sciences, asked by jaykantk905, 3 months ago

पाकिस्तान का मुख्य भाषा कौन सा है​

Answers

Answered by rahulkumarr179
2

Answer:

पंजाबी पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बोली जाती है मगर वही की ओपचारिक भाषा उर्दू है।

hope it helps u ☺️☺️☺️

Answered by Liziqi
751

Explanation:

 \huge{ \mathfrak{ \fcolorbox{pink}{red}{ \fcolorbox{purple}{red}{ \color{pink}{Answer}}}}}

पाकिस्तान में कौन सी भाषा बोली जाती है ?

  • पाकिस्तान में जाते जो लोग हैं उर्दू और इंग्लिश का प्रयोग करते हैं तो वहां पर जाकर पंजाबी बोली जाती है l

  • पाकिस्तान की राष्ट्रीय भाषा उर्दू है जो व्याकरण की दृष्टि से हिन्दी के ही समान है।

  • भारत और पाकिस्तान में भाषीय और संस्कृतिक समानताओं के कारण पाकिस्तान में हिन्दी का बहुत प्रभाव देखनो को मिलता है।

  • स्वतन्त्रता के पहले वर्तमान पाकिस्तानी क्षेत्रों में हिन्दी का बड़ी तेजी से विकास हो रहा था।

  • किन्तु स्वतन्त्रता के बाद पाकिस्तान सरकार ने एक सोची-समझी नीति के तहत पूरे देश में हिन्दी के अध्ययन अध्यापन पर रोक लगा दी।

  • वर्तमान में पाकिस्तान के बहुत ही कम संस्थानों में हिन्दी पढ़ाई जाती है।

________________________

Similar questions