Geography, asked by aurlindesman795, 1 year ago

पाकिस्तान का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कहाँ है?
(क) कराची में
(ख) इस्लामाबाद में
(ग) स्यालकोट में
(घ) मुलतान में

Answers

Answered by ChankitSaini
0

Answer:

(क) कराची में

Answered by halamadrid
2

◆◆पाकिस्तान का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कराची में है।◆◆

●पाकिस्तान का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है।

●यह कराची में स्थित है और इसका नाम पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के नाम पर रखा गया है।

●हर वर्ष, यह हवाई अड्डा तकरीबन १२ मिलियन यात्रियों की यात्रा का प्रबंध करता है।

● पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस और पाकिस्तान की अन्य एयरलाइंस के लिए यह हवाई अड्डा मुख्य केंद्र है।

Similar questions