पाकिस्तान में कब कब लोकतंत्र और कब कब सैनिक शासन रहा
Answers
Answer:
1947 में पाकिस्तान नामक एक नए राष्ट्र का निर्माण कर दिया गया.
जिन्ना बहुत खुश हुए, उन्होंने मुस्लिमों के नाम पर अंग्रेजों के साथ मिलकर जो राजनीति का नंगा नाच किया, उसने आखिरकार हिन्दोस्तान को चीर दिया था.
इतिहास के एक बड़े कत्लेआम के बाद जिन्ना खुशी-खुशी हाथ लहराते हुए पाकिस्तान में दाखिल हो गए. तब शायद उन्हें ये एहसास नहीं था कि खून से धरती को सना कर बना नया देश पाकिस्तान भविष्य में उनकी आत्मा को दुखाने वाला है.
आजादी के लगभग एक साल बाद ही जिन्ना इस धरती से रुखसत हो लिए और फिर जो सत्ता हथियाने का खेल पाकिस्तान में शुरू हुआ, वो आजतक बदस्तूर जारी है.
आए दिन पाकिस्तान में तख्तापलट कर दिया जाता है. ये देखकर मोहम्मद अली जिन्ना की आत्मा दुखती तो होगी. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि विभाजन के बाद पाकिस्तान में सैन्य शासन लागू कर दिया गया था.
आज जब पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ गिरफ्त में हैं और 25 जुलाई को प्रधानमंत्री के चुनाव होने जा रहे हैं.