Political Science, asked by vkusum481, 5 months ago

पाकिस्तान में स्थाई लोकतंत्र की विफलता के लिए इनमें से कौन सा कारक जिम्मेदार है( a)sens prabhata (b) padhari parbhuta (c) jimmedari parvat​

Answers

Answered by shishir303
0

पाकिस्तान में लोकतंत्र के स्थाई ना होने के निम्नलिखित कारण हैं...

  • पाकिस्तान में सेना, धर्म गुरु और भूस्वामी माफिया का वर्चस्व है।  
  • पाकिस्तान में धार्मिक कट्टरपंथी का प्रभाव बहुत अधिक है, इस कारण धर्मगुरु वहाँ की राजनीति पर छाए रहते हैं, जो लोकतंत्र की राह में बाधक है।  
  • आरंभ से पाकिस्तान की प्रवृत्ति सैनिक शासन के निकट की रही है। इस कारण वहाँ कई बार निर्वाचित सरकारों को सेना द्वारा अपदस्थ करके सैनिक शासन कायम किया गया है।  
  • भारत के साथ तनातनी के कारण पाकिस्ता में वहाँ का सेना-समर्थक समूह भारत का भय दिखाकर शासन की बागडोर अपने हाथ में ले लेता है।  
  • पाकिस्तान में जो सेना-समर्थक समूह है, वह अक्सर पाकिस्तान की जनता दलीलें देते रहते हैं कि पाकिस्तान के सभी राजनीतिक दल भ्रष्ट हैं और लोकतांत्रिक व्यवस्था में खोट है।  
  • पाकिस्तान के सेना समर्थक समूह ये दलील भी देते हैं कि राजनीतिक दलों की आपस की खींचतानी से पाकिस्तान की सुरक्षा खतरे में पड़ेगी, इसलिए सैनिक शासन बेहतर विकल्प है।

ये निम्नलिखित कारण है, जिनेक कारण पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सरकार स्थायी नही हो पाती।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न —▼  

लोकतांत्रिक देश संविधान क्यों अपनाते हैं

https://brainly.in/question/20099205  

संघ शासन की मूल विशेषताएं क्या है  

https://brainly.in/question/29453010  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions