Political Science, asked by neeraj9971277237, 5 months ago

पाकिस्तान में स्थायी लोकतंत्र की स्थापना की असफलता
लिए उत्तरदायी कारक बताये।​

Answers

Answered by vanshitadiwaker
30

Answer:

नवाज शरीफ की विदाई से एक बार फिर पाकिस्तान में कमजोर लोकतंत्र का सबूत सामने आया है। एक चुनी हुई सरकार को वहां सत्ता से बाहर कर दिया गया। करीब सात दशक में एक भी प्रधानमंत्री के कार्यकाल पूरा न कर पाने को सिर्फ संयोग नहीं कह सकते। नवाज शरीफ एक तजुर्बेकार आदमी हैं और लोग उन्हें जानते हैं। इसका मतलब हालांकि यह नहीं है कि उनके और उनके परिजनों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की अनदेखी कर दी जाए। जो ब्योरे आए हैं, वे बताते हैं कि दस्तावेजों में हेराफेरी की गई है और खुद नवाज शरीफ ने चुनाव के समय दाखिल किए गए अपने हलफनामे में झूठ बोला था। भ्रष्टाचार की सजा तो मिलनी ही चाहिए। मेरा यह भी मानना है कि अदालत के इस फैसले के बाद नवाज शरीफ का राजनीतिक करिअर खत्म हो गया है। उनकी राजनीति में वापसी अब मुमकिन नहीं दिखती।

Answered by priyasaini43
18
  • Hope it helps you....
  • Please mark it as a brainlist answer.....
  • Also thanks the answer....
Attachments:
Similar questions