Hindi, asked by nishant63841, 11 months ago

पिकनिक मनाने के लिए अपने दोस्त के पास एक आमंत्रण पत्र लिखें अपने दोस्त के पास

Answers

Answered by halamadrid
2

◆पिकनिक मनाने के लिए अपने दोस्त को लिखा गया निमंत्रण पत्र◆

१,अरुणोदय सोसायटी,

महात्मा फुले रोड़,

ठाणे(पू)

मुंबई-४०००६६

दिनांक: २८ दिसंबर,२०१९

प्रिय सुबोध,

नमस्ते।

कैसे हो तुम?मैं यहाँ सकुशल हूँ।मैं यह पत्र तुम्हें मेरे साथ पिकनिक मनाने के हेतु लिख रहा हूँ।

मैं और मेरे दोस्त इस बार गर्मी की छुट्टियों में मेरे गाव कोकण में पिकनिक मनाने जानेवाले है।मैं चाहता हूँ कि तुम भी मेरे साथ आओ।

गाँव में मेरे घर के सामने आम,काजू,नारियल,कटहल के कई पेड़ है।घर के पास ही एक नदी भी है।हम उस नदी में तैरने के लिए जाएंगे।पेड़ो पर चढ़कर फल खाएंगे।

गाँव में शिवजी का लोकप्रिय मंदिर है।हम वहाँ भगवान शिव के दर्शन करने जाएंगे।तुम आओगे,तो हम गाँव में बहुत मजे करेंगे।

तुम मेरे साथ पिकनिक मनाने जरूर आना।पर इस बारे में अपने माँ-बाप से अनुमति जरूर लेना।आशा करता हूँ,कि तुम मेरे साथ जरूर आओगे।

तुम्हारे माता-पिता को मेरा सादर प्रणाम।

तुम्हारा मित्र,

नीरज

Answered by Anonymous
4

Answer:

६७८-७६६ करोल बाग

नई दिल्ली

दिनांक : 14 मार्च 2020

प्रिय भानु प्रताप

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । मैं इस पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहता हूं कि हम सभी लोग और हमारे क्लासमेट्स सभी मिलकर इस संडे को पिकनिक पर जा रहे हैं । आने वाले संडे के दिन हम सब पिकनिक मनाने बगल के जंगल में जाएंगे । मैंने सुना है वह जंगल बहुत ही सुरक्षित है वहां ज्यादा जानवर नहीं पाए जाते , इसलिए वहां पर कोई खतरा नहीं । आशा करता हूं तुम्हारी तबीयत ठीक ठाक होगी और तुम हमारे साथ पिकनिक पर चल सकोगे ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

अक्षय

Similar questions