Hindi, asked by uniquestudent, 1 year ago

पिकनिक पर जाने के लिए पिताजी से अनुमति माँगने के संबंंध में संवाद लिखिए

Answers

Answered by ishika2004
516
बालक : पिताजी मेरे स्कुल में अगले शनिवार पिकनिक का आयोजन किया जा रहा है।
पिता : ये तो बहुत अच्छी बात है, रोज की पढाई से छुट्टी पाकर पिकनिक जाने से शरीर और दिमाग को नई स्फूर्ति मिलती है।
बालक :जी पिताजी, में ही पिकनिक में जाना चाहता हूँ और इसके लिए मुझे 200 रुपये पिकनिके शुल्क के रूप में स्कुल में जमा करने हैं।
पिता :हाँ तो माँ से लेलो और जमा करा दो।
बालक : धन्यवाद पिताजी।
पिता : परन्तु बेटा एक बात का ख्याल रहे कि पिकनिक में मास्टर साहब को तंग नहीं करना और न ही ऐसी कोई शरारत करना जिससे किसी को चोट लगे।
बेटा :जी पिताजी मैं ख्याल रखूंगा।
पिता : और हाँ जाने से पहले 10 रुपये जेब खर्च के लिए भी ले लेना परन्तु कोई दूषित वस्तु न खाना।
बेटा : धन्यवाद पिताजी। मैं आपकी बात का पूरा ध्यान रखूंगा।
Answered by VanshSinghania2007
6

Answer:

रिया : मीनल तीन दिन की छुट्टियाँ आ रही हैं, क्यों ना कुछ किया जाए ?

मीनल : हाँ रिया, मैं भी यही सोच रही थी कि क्यों ना इन तीन दिनों में से एक दिन मौज-मस्ती का रखा जाए ? क्यों क्या ख़याल है तुम्हारा रिया ?

रिया : मैं भी कुछ ऐसा ही सोच रही थी । तो चलो क्यों ना एक दिन पिकनिक पर चला जाए ?

मीनल : अरे वाह रिया, यह बहुत खूब कही तुमने। बहुत दिनों से हम सब एक साथ कहीं घूमने भी नहीं गए । मैं अपने माता-पिता को भी मना लूँगी । वे मान जायेंगे और तुम्हारे माता-पिता को भी बोल देंगे चलने के लिए ।

रिया : ठीक है एक बार मैं भी अपने माता-पिता से बात कर लूँगी । तो बताओ कहाँ चला जाए पिकनिक के लिए ?

मीनल : आजकल गर्मी बढ़ गई है, क्यों न किसी ऐसी जगह चला जाए जहाँ पानी भी हो ?

रिया : तो फिर तो आसपास की जगहों में आसन बेराज ही है ।

मीनल : हाँ, यह ठीक है । बेराज से पहले नदी किनारे पानी के मजे भी ले लेंगे और पार्क में पेड़ों के नीचे बैठ कर खाने का मजा भी उठा लेंगे ।

रिया : और हाँ, बेराज में तो अब बोटिंग भी शुरू हो गई होगी। शाम को आराम से बोटिंग भी कर सकते हैं ।अरे वाह ! बहुत मजा आएगा ।

Similar questions