पिकनिक पर जाने से पहले आपको क्या - क्या तयारी करनी चाहिए। 10 sentences in Hindi
Answers
आप किसी ट्रिप पर जाने वाले हैं, जैसे जैसे आपकी यात्रा के दिन करीब आते हैं वैसे वैसे आपकी टेंशन बढ़ती है। बस आपको एक ही फ़िक्र रहती है वो फ़िक्र ये कि क्या आपकी पैकिंग सही से हुई है? आपने अपने इधर उधर बिखरे कपड़े बैग में रख लिए हैं या नहीं ? क्या कहीं कुछ सामान छूट तो नहीं गया ? ज्ञात हो कि आज इंटरनेट पर ट्रेवल से जुड़े सुझावों कि भरमार है।
आज ऐसी कई सारी वेबसाइटें मौजूद हैं जिनमें आप यात्रा से जुड़े कई आर्टिकल पढ़ सकते हैं और अपनी ट्रिप को प्लान कर सकते हैं। इन वेबसाइटें में मौजूद आर्टिकलों में आपको ये भी बताया जाता है कि ट्रेवल के दौरान आप अपने साथ क्या क्या ले जाएं।
मजे कि बात ये है कि आप जितनी वेबसाइटें खंगालेंगे आपका कंफ्यूजन उतना ही बढ़ेगा। जहां एक तरफ कोई वेबसाइट कहेगी आप ये सामान अवश्य ले जाएं तो वहीँ दूसरी वेबसाइट उस बात का खंडन करते हुए आपको ये बताएगी की उस सामान की आपको अपनी यात्रा में कोई ज़रूरत नहीं है।
एक चेकलिस्ट बनाएं
किसी भी यात्रा के लिए पैकिंग का प्रथम स्टेप एक चेकलिस्ट है। तो अब जब भी आप किसी नए स्थान की यात्रा पर जा रहे हों तो अपनी चेक लिस्ट बनाना न भूलें।साथ ही आप अपने साथ ले जाने वाले सामान का रफ आईडिया भी उसी चेक लिस्ट में अंकित करें| जिस दिन आप यात्रा पर जा रहे हों उस दिन अपनी चेक लिस्ट से जांचें कि कहीं आपने कुछ छोड़ा तो नहीं है।
जहां जा रहे हैं उसकी जानकारी
पैंकिंग से पहले जाने वाली जगह के बारे में सूचना लोगों की संख्या, अपनी ट्रिप का नेचर जैसी महत्त्वपूर्ण जानकारी भी आप अपने साथ अवश्य रखें।ऐसा करके आप अपने लिए सही और जरूरी सामानों की ही पैकिंग करेंगे।
श्रेणीबद्ध करें
कुछ बातें आपकी सभी ट्रिप्स में कॉमन होंगी तो अपनी नयी ट्रिप के वक़्त उन चीजों और उन बातों को श्रेणीबद्ध करना बिलकुल न भूलें। जैसे आपके कपड़े, जूते, दवाई, गैजेट, खाना और टिकट इत्यादि। आप एक लिस्ट बनाएं और इन चीजों को अपनी लिस्ट से मिलाएं।
कपड़े
किसी भी ट्रिप पर कपड़े हमेशा ही एक अहम मसला रहे हैं। प्रायः ये देखा गया है कि लोग किसी भी ट्रिप पर जाने के दौरान हमेशा ही जरूरत से ज्यादा कपड़े ले जाते हैं। हमारा यही सुझाव है कि आप अपने कपड़ों का चयन अपनी ट्रिप के नेचर के अनुरूप करें।