Hindi, asked by simaran35, 5 months ago

पिकनिक पर निबंध वन भोज 500 शब्द में ​

Answers

Answered by Naimeesya
2

पिकनिक यह किसी भी विद्यार्थी के लिए बेहद रोमांच से भर देने वाले शब्द है। पिकनिक का हिंदी अर्थ प्रवास होता है और प्रवास कई तरह के हो सकते हैं। विद्यालय के तरफ से जाने वाले प्रवास को स्कूल पिकनिक कहते हैं तथा परिवार के साथ किसी जगह पर जाने वाले प्रवास को फैमिली पिकनिक कहा जाता है।

इंसान को समय समय पर किसी नए जगह प्रवास पर जाना ही चाहिए। हमारे ऋषि मुनि तीर्थाटन को विशेष महत्व देते थे, तीर्थाटन अर्थात तीर्थों (अच्छी और पवित्र जगहों) का प्रवास होता है। प्रवास से मस्तिष्क में नए विचार जन्म लेते हैं तथा अवसाद दूर होता है।

आज के व्यस्त जीवन में पिकनिक के लिए समय निकाल पाना किसी के लिए भी आसान नहीं रहा चाहे विद्यार्थी हो या व्यवसायी सभी काम के तले दबे हुए हैं और इसी कारण वे अवसाद के शिकार भी हो रहे हैं। स्वस्थ रहने के लिए समय पर भोजन, व्यायाम तथा विश्राम के साथ समय समय पर प्रवास भी जरुरी है।

हम और हमारा परिवार हर महीने के आखिरी हफ़्तों के अंतिम दो दिनों के लिए पिकनिक पर जाते हैं जहाँ हम पर्यावरण और ज्ञान के नजदीक अपना कुछ समय बिताते हैं।

हम और हमारा परिवार तथा अन्य साथी महीने के आखिरी सप्ताह में शहर से दूर एक गाँव में पिकनिक के लिए गए थे। गाँव का नाम शिवपुर था जहाँ पेड़-पौधे तथा पहाड़ मौजूद थे। हमने अपने पिकनिक को रोमांचक बनाने के लिए प्रकृति के सहायता से अपने दो दिन गुज़ारने निश्चय किया।

हम अपने साथ जरुरी चीज़ें जैसे टेंट व मच्छरदानी तथा भोजन बनाने के लिए थोड़े बर्तन और जरुरी अन्न ले गए। हमारा परिवार तथा मेरे दोस्त का परिवार एक गाड़ी में बैठ कर सुबह शिवपुर पहुच गए। वहाँ पहुचकर हमने अपने ठहरने के लिए एक सुरक्षित जगह का चुनाव किया।

hope it will help you.

please mark it as brainliest.

Similar questions