Hindi, asked by rishavtoppo, 9 days ago

पिकनिक या वनभोज पर 150 शब्दो का अनुच्छेद लिखिए​

Answers

Answered by Moonlight568
2

Answer:

प्रस्तावना पिकनिक मेरा सबसे पसंदीदा काम हैं जो में स्कूल और कॉलेज की छुट्टी के समय करता हैं। पिकनिक पर जाने से हमारे टेंशन तो कम होते ही हैं साथ ही हमारे जीवन हमें कुछ नया देखने और सीखने को मिलता हैं। पहली बार पिकनिक पर हम स्कूल के समय गये थे तब में कक्षा 10 में था।पिकनिक यह किसी भी विद्यार्थी के लिए बेहद रोमांच से भर देने वाले शब्द है। पिकनिक का हिंदी अर्थ प्रवास होता है और प्रवास कई तरह के हो सकते हैं। विद्यालय के तरफ से जाने वाले प्रवास को स्कूल पिकनिक कहते हैं तथा परिवार के साथ किसी जगह पर जाने वाले प्रवास को फैमिली पिकनिक कहा जाता है।

इंसान को समय समय पर किसी नए जगह प्रवास पर जाना ही चाहिए। हमारे ऋषि मुनि तीर्थाटन को विशेष महत्व देते थे, तीर्थाटन अर्थात तीर्थों (अच्छी और पवित्र जगहों) का प्रवास होता है। प्रवास से मस्तिष्क में नए विचार जन्म लेते हैं तथा अवसाद दूर होता है।

आज के व्यस्त जीवन में पिकनिक के लिए समय निकाल पाना किसी के लिए भी आसान नहीं रहा चाहे विद्यार्थी हो या व्यवसायी सभी काम के तले दबे हुए हैं और इसी कारण वे अवसाद के शिकार भी हो रहे हैं। स्वस्थ रहने के लिए समय पर भोजन, व्यायाम तथा विश्राम के साथ समय समय पर प्रवास भी जरुरी है।

Answered by itzDivya36
3

पिछले रविवार की बात है जब मैं और मेरा पूरा परिवार पिकनिक मनाने के लिए नहर ते पास वाले बगीचे में गए थे। उय दिन मौसम बहुत ही सुहावना था और बादल छाए हुए थे। हम सब जमकर मौसम का आनंद ले रहे थे। हम घर से 9 बजे निकले थे और 10 बजे वहाँ पहुँच गए थे। हमनै खाने पीने, खेल कुद का समान है और चटाई आदि गाड़ी में पहले ही रख ली थी। उस दिन उस बगीचे में बहुत सो लोग आए हुए थे। हम सब ने वहाँ बैठकर बहुत सारी बातें की और फिर नहर के शीतल पानी में नहाने लगे और एक दुसरे के ऊपर पानी डाल रहे थे। तब तक म्मी ने हमारे लिए खाना लगा दिया था और हम लोगों ने स्वादिष्ट पकौड़े और सैंडविच का मजा लिया। हम थोड़ी थोड़ी देर के लिए खुले आसमान के नीचे लेट गए और शुद्ध हवा का आनंद लिया। फिर हमने बैडमिंटन खेला जिसमें मैं और म्मी एक टीम में थे और पापा और मेरी बहन दुसरी टीम में। हमारी टीम जीत गई थी।

शाम के करीब 5 बजे बारिश होनी शुरू हो गई थी और हम सारा सामान समेट कर वापिस घर की तरफ चल पड़े। रास्ते में हमने बारिश का मजा लिया और सब ने मिलकर गाने गाए। घर पहुँचे तो काफी अंधेरा हो गया था और फिर हमने पूरे दिन की बातें की और खुशी के पलों को याद किया। पिकनिक के कारण हम सब खुश थे और टैंशन मुक्त भी थे।

Hi Rishav, I'm khushi, yad hu ya bhul gaye..??

Similar questions