Hindi, asked by antonygoldstar915, 2 months ago

पुल बनी थी माँ' कविता की इन पंक्तियों का आशय लिखें।
हम भाइयों के बीच
पुल बनी थी माँ
011
जिसमें आए दिन
दौड़ती रहती थी बेधड़क
बिना किसी हरी लाल बत्ती के
हम लोगों की छुक छुक छक छक​

Answers

Answered by shishir303
22

¿ पुल बनी थी माँ' कविता की इन पंक्तियों का आशय लिखें।

✎... ‘पुल बनी थी माँ’ कविता की इन पंक्तियों का आशय यह है कि परिवार के हर सदस्य को आपस में जोड़ने वाली कड़ी की भूमिका निभा रही थी। जिस तरह फुल दो किनारों को आपस में जोड़ता है और उस पर हर तरह के वाहन धड़ाधड़ गुजरते जाते हैं। उसी तरह माँ भी पुल की भूमिका निभा रही थी और वह घर के हर सदस्य को आपस में जोड़ रही थी, जिससे घर के सभी सदस्य एक सूत्र में बंधे हुए थे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

हमारी कंधों में उतर गई मां - का आशय क्या है?  (पुल बनी थी माँ )

https://brainly.in/question/20015517

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by hussainishaan
0

Explanation:

पुल बनी थी माँ कविता की इन पंक्तियों का आशय लिखे।

हम भाईयो के बीच

पुल बनी थी माँ

जिनमें आए दिन

दौडती रहती थी बेधडक

बिना किसी हरीलाल बत्ती के

हम लोगों की छुक छुक छुक छक

Similar questions