Hindi, asked by saratsahu1969, 5 hours ago

प्लीज आंसर द क्वेश्चन ​

Attachments:

Answers

Answered by anamikarathor093
2

Answer:

जयप्रकाश छात्रावास ,

सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेश

दिनांक: 3-03-2021

आदरणीय पिताजी ,

सादर चरण स्पर्श

आशा है आप मेरे सभी स्नेही जनों के साथ सकुशल होंगे।मैं भी यहां कुशल से हूं पर अपनी एक भूल के कारण मैं आपसे क्षमा मांगता हूं। कुछ दिन पहले छात्रावास में मेरी कुछ वरिष्ठ छात्रों के साथ मारपीट हो गई थी इसकी शिकायत प्रधानाचार्य महोदय ने आपको लिखित सूचना देकर की थी। इस घटना से मैं अत्यंत शर्मिंदा हूं और अंदर ही अंदर एक अपराध बोध से दबा जा रहा हूं।

मुझे अपने किए पर पछतावा है और मैं यह स्वीकार करता हूं कि गलत सोहबत के कारण यह भूल मुझसे हो गई। इसकी वजह से आपको भी शर्मिंदा होना पड़ा।

पिताजी, मैं आपसे हाथ जोड़कर क्षमा याचना करता हूं।आप अपने पुत्र की इस भूल को क्षमा करें। मैं आपसे वादा करता हूं कि अब दोबारा ऐसा नहीं होगा।

मां को चरण स्पर्श और छोटे भाई बहनों को ढेर सारा प्यार।

आपका प्रिय पुत्र

का ख ग

अपनी भूल की क्षमा याचना करते हुए पिता को पत्र लिखिए। (9-10)

नवोदय आवासीय विद्यालय,

दादरी

दिनांक: 3-03-2021

पूजनीय पिताजी,

चरण स्पर्श

Similar questions