प्लीज गिव मी आंसर मैं आपको फ्रेंड लिस्ट दूंगा
Answers
Answer:
informal
Explanation:
informal letter should be written
✨.. HERE IS UR ANSWER.. ✨
अपनी परीक्षा के विषय में पिताजी को पत्र |
परीक्षा भवन\गुवाहाटी\ ‘अ’ नगर
16.4.2003
पूज्यवर पिताजी,
सादर चरण स्पर्श ।
ईश्वर की कृपा से मैं यहाँ सकुशल हूँ । आपकी कुशलता की आशा है । आपका पत्र मिला, जिसमें आपने मेरी परीक्षा के विषय में जानना चाहा था । मेरी परीक्षाएँ कल ही समाप्त हुई हैं । सभी विषयों के प्रश्न-पत्र (Question papers) बड़े सरल (Easy) थे ।
मैंने पूरा प्रयत्न किया कि सभी प्रश्नों के उत्तर ठीक-ठाक लिखूँ ताकि अपनी कक्षा में सबसे अधिक अंक पा सकूँ । पिछली बार की जाँच परीक्षा में भी मेरे अंक अच्छे रहे, लेकिन हिन्दी में कुछ कम अंक आने के कारण मैं अपनी कक्षा में तीसरे स्थान पर रहा ।
इसीलिए इस बार परीक्षा से पहले मैंने और अधिक अच्छी तैयारी की थी । आशा है, इस बार मैं निश्चय ही प्रथम स्थान प्राप्त कर सकूँगी । माताजी को मेरा सादर प्रणाम । भाई-बहनों को मेरा प्यार । पत्रोत्तर की प्रतीक्षा में,आपकी आज्ञाकारिणी पुत्री
निशा/ ‘स’
✨..OR U MAY WRITE THIS BT IT IS VERY SHORT.. ✨
मैं यहां पर सकुशल हूँ और आप लोग भी सकुशल होंगे। पिताजी! कल मेरी परीक्षा के परिणाम घोषित हुये थे, और मुझे आपको ये सूचित करते हुये अत्यन्त हर्ष का अनुभव हो रहा है कि मैं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ हूँ। ... आप लोगों का आशीर्वाद सदैव मेरे ऊपर बना रहे और मैं आगामी परीक्षा में भी यूं ही सफलता प्राप्त करूँ, यही कामना है।
✨..HOPE IT HELPS UHH..✨
✨#..THANK UHH..#✨