Biology, asked by saayuj4240, 11 months ago

प्लाज्मोडेस्मैटा किसे कहते हैं ?

Answers

Answered by Anonymous
3

hiii

your answer is here !

Explanation:

=] प्लाज्मोडेस्मैटा (Plasmodesmata)=> इसे जीवद्रव्य तंतु भी कहते हैं। इसकी खोज टैग्ली ने 1879 में की थी। इसका विस्तारपूर्वक अध्ययन स्ट्रासबर्गर (1901) द्वारा किया गया था। जीवद्रव्य तंतु या साइटोप्लामिक स्ट्रेण्ड गर्त में उपस्थित होते हैं। जिसके द्वारा एक कोशिका का कोशिकाद्रव्य दूसरी कोशिका के कोशिकाद्रव्य के सम्पर्क में रहता है।

जीवद्रव्य तन्तु (Plasmodesmata) की उत्पत्ति में अन्तःप्रदव्यी जालिका (Endoplasmic reticulum) महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्लाज्मोडेस्मेटा के द्वारा कोशिकाद्रव्य की निरन्तरता बनी रहती है। ऐसी स्थिति में कोशिकाद्रव्य को प्रायः संदव्य (Symplasm) कहते हैं। इसके विपरीत अन्तराकोशिकीय स्थल जिनमें अजैव पदार्थ विद्यमान होते हैं, अपद्रव्य (Apoplasm) कहलाता है।

follow me !

Answered by AbdJr10
0

Explanation:

plasmodesmeta = is the cytoplasmic connections between between two adjacent plant cell .

plasmodesmeta are characteristics of .ulti cellular plants.

Similar questions