Computer Science, asked by pyarelalkidda941, 10 months ago

प्लाज्मा डिस्प्ले कंज्यूम मोर लॉटरी कल पावर एन एल ई डी ​

Answers

Answered by jethwanianju47
1

Answer:

Here's your answer

एलसीडी टीवी

एलसीडी टेलीविजन कैथोड रे ट्यूब (सीआरटी यानी पारंपरिक टीवी) से पतली और हल्की होती है। एलसीडी टीवी यानी लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (liquid crystal display)। इस तकनीक में छोटे-छोटे लिक्विड सेल का इस्तेमाल किया जाता है जिनके बीच से लाइट निकलकर एक पिक्चर क्रिएट करती है। ये साइज में भी कैथोड रे ट्यूब से बड़ी होती है।

एलसीडी डिस्पले में रेड, ग्रीन और ब्लू कलर का इस्तेमाल किया जाता है। एलसीडी का प्रयोग मॉनिटर, टीवी, उपकरणों के पैनल के साथ ही आम जिंदगी में प्रयोग होने वाले कई उपकरणों में किया जाता है। साधारण स्क्रीन के मुकाबले इसमें बिजली की भी कम खपत होती है।

एलईडी टीवी

एलईडी यानी लिड बैकलिट डिस्प्ले (LED-backlit LCD display), यह तरह की फ्लैट पैनल डिस्प्ले है लिड तकनीक का प्रयोग टीवी के अलावा नोटबुक, मोबाइल फोन, डीवीडी प्लेयर और वीडियो गेम आदि में किया जा रहा है। एलईडी तकनीक को एलसीडी और सीआरटी तकनीक से कई गुना बेहतर माना जाता है।

एलईडी टीवी साधारण टीवी और एलसीडी के मुकाबले बिजली की कम खपत करता है। इसके अलावा इसकी पिक्चर क्वालिटी में दमदार होती है और इसकी लाइफ भी ज्यादा होती है। एलईडी कोल्ड कैथोड तकनीक पर काम करती है।

प्लाजमा टीवी

प्लाजमा टीवी भी सीआरटी का ही विकल्प है। यह एक प्रकार का हाईडेफिनेशन टीवी (एचडीटीवी) होता है। प्लाजमा एक वैज्ञानिक शब्द है, जिसको निऑन और जेनॉन आदि गैसों के संदर्भ में प्रयोग किया जाता है। इसमें हजारों की संख्या में छोटे-छोटे पिक्सल होते हैं। इसमें रेड, ब्लू और ग्रीन कलर का प्रयोग किया जाता है।

प्लाजमा की डिस्पले एकदम फ्लैट होती है, जिससे इसे सीधे दीवार पर लगाया जा सकता है। साधारण टीवी के मुकाबले इसका वजन काफी कम होता है और देखने में आकर्षक लगता है।

plzzz mark me as brainlist

Similar questions