'पाला' क्या होता है?
Answers
Answered by
5
Answer:
हवा में मिले हुए भाप के सूक्ष्म कण जो अधिक ठंड पड़ने पर सफ़ेद तह के रूप में पेड़–पौधों आदि पर जम जाते हैं, तुषार (जैसे—पाला गिरने से सारी फ़सल नष्ट हो गई)।
Answered by
0
Answer:
1.
हवा में मिले हुए भाप के सूक्ष्म कण जो अधिक ठंड पड़ने पर सफ़ेद तह के रूप में पेड़–पौधों आदि पर जम जाते हैं, तुषार (जैसे—पाला गिरने से सारी फ़सल नष्ट हो गई)।
2.अत्यधिक ठंड।
शीत लहर के चलते वायुमंडल में उपस्थित जल वाष्प जब पेड़ पौधों की पत्तियों अथवा किसी ठोस पदार्थ के सम्पर्क में आती है जिनका तापमान 0°सेल्सियस अथवा इससे नीचे है तो यह बर्फ की चादर के रूप में जमने लग जाती है। यह पाला कहलाती है।
Similar questions