Hindi, asked by shekharbisen672, 8 months ago

३) प्लूम अर्थात् भारी बर्फ का बड़ा फूल कैसे बनता है ? ​

Answers

Answered by shishir303
5

‘प्लूम’ बर्फ का एक बड़ा भारी फूल होता है जो पर्वत ऊपरी शिखर पर 150 किलोमीटर या उससे भी अधिक तेज गति से हवाएं चलने पर बनता है।

‘एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा’ पाठ में लेखिका बचेंद्री पाल जब अभियान एवरेस्ट के अभियान के लिए रवाना हुई थी तो बेस कैंप पहुंचकर को अभियान के रास्ते में लेखिका को बर्फ का एक बड़ा फूल दिखाई दिया। जिसे ‘प्लूम’ कहा जाता है। इस बर्फ के बड़े फूल ने लेखिका को आश्चर्य में डाल दिया था। लेखिका के अनुसार वह बर्फ का फूल 10 किलोमीटर तक लंबा हो सकता था। उसकी वजह से वहाँ आसपास का वातावरण बड़ा सुंदर लग रहा था।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

‘एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

तेनजिंग ने लेखिका की तारीफ़ में क्या कहा?  

https://brainly.in/question/11755055  

═══════════════════════════════════════════  

लेखिका को किसके साथ चढ़ाई करनी थी?  

https://brainly.in/question/12489172  

═══════════════════════════════════════════

26 मार्च को पैरिच पहुँचते ही लेखिका को कौन सा दुःख भरा समाचार मिला।

(A) बर्फ से रास्ता बंद होने का

(B) अभियान स्थगित होने का

C) शेरपा कली के घायल होने का

(D) एक शेरपा कली की मत्य का

https://brainly.in/question/23772637

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions