Science, asked by 8109820195, 2 months ago


प्लेनेरिया में पुनरुम्वन प्रक्रिया की चित्र सहित व्याख्या कीजिये ।

Answers

Answered by Anonymous
2

Explanation:

प्रश्न 177 : (अ) प्लेनेरिया में पुनरुद्भभवन (पुनर्जनन) प्रक्रिया की व्याख्या कीजिए।

(ब) पुनरुद्भभवन की प्रक्रिया जनन से किस प्रकार भिन्न है।

उत्तर : (a) प्लेनेरिया जैसे सरल प्राणियों को यदि कई टुकड़ों में काट दिया जाए तो प्रत्येक टुकड़ा विकसित होकर पूर्ण जीव का निर्माण कर देता है। यह पुनरूद्भवन कहलाता है। पुनरूद्भवत (पुनर्जनन) विशिष्ट कोशिकाओं द्वारा सम्पादित होता है। इन कोशिकाओं के क्रम प्रसरण से अनेक कोशिकाएँ बन जाती हैं। इस प्रकार कोशिकाओं के सामूहिक रूप में परिवर्तन के दौरान विभिन्न प्रकार की कोशिकाएँ एवं ऊतक बनते हैं। यह परिवर्तन बहुत व्यवस्थित रूप एवं क्रम से होता, जिसे परिवर्धन कहते हैं।

(b) पुनरूद्भवन की प्रक्रिया जनन से भिन्न इसलिए है, क्योंकि प्रत्येक जीव के किसी भाग को काटकर सामान्यतः नया जीव उत्पन्न नहीं किया जा सकता।

Similar questions