Hindi, asked by navnathpol89, 3 months ago

पीली-पीली सरसों फूली, अरु बौर अमवा पे छायो। हरी - हरी मटर बिछौने ऊपर अमित रंग बरसायो । पंत्कियों का अर्थ हिंदी में।हिंदी में मतलब​

Answers

Answered by bhatiamona
20

पीली-पीली सरसों फूली, अरु बौर अमवा पे छायो। हरी - हरी मटर बिछौने ऊपर अमित रंग बरसायो ।

यह पंक्तियाँ बसंत गीत कविता से ली गई है | यह कविता चंद्रप्रकाश चंद द्वारा लिखी गई है | कविता में कवि ने बसंत ऋतु से प्रकृति में होने वाले परिवर्तन के बारे में वर्णन किया है |

खेतों में पिली-पिली सरसों फूल गई है , ऐसा लग रहा है जैसे धरती ने पिली चादर पहन ली है | आमों के पेड़ों में फूल आ गए है , आम खिलना शुरू हो गए है | मटर की हरी फलियाँ खिलने लग गई है | ऐसा लगता है , रंग बरसा दिए है | बसंत ऋतु अपने साथ बहुत कुछ लेकर आई है |

Similar questions