Hindi, asked by subodhkambri3, 4 months ago

पुलिस अपने पद का नाजायज फायदा उठाती है। इस विषय पर अपना मत प्रकट कीजिए।
.​

Answers

Answered by XItzBrainlyAlcoholX
4

सेवा में ,

संपादक

दैनिक भास्कर

महोदय,

मैं आपके सम्मानित पत्र "दैनिक भास्कर" के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारीयों का ध्यान नगर में बढ़ती हुई गुंडागर्दी और पुलिस की लापरवाही की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ . पिछले एक पखवाड़े से नगर के सभी समाचार पत्रों में गुंडों द्वारा मारपीट , लडकियों से छेड़छाड़ , राहजनी ,हत्या ,लूटमार ,अपहरण आदि की घटनाओं को पढ़कर जनमानस में एक अज्ञात भय सा समा गया है . पूरा जनजीवन अस्त - व्यस्त हो गया है ,लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है . ऐसा लगता है कि पुलिस अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों को भूल गयी है . अतः प्रशासन से प्रार्थना है कि इस समस्या के समाधान हेतु कोई कठोर कदम उठाते हुए पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर उन्हें उनके कर्तव्य याद दिलाएँ जिससे नागरिक सुखी और सुरक्षित रह सकें .

सधन्यवाद

प्रार्थी

Xआपका नामX

Answered by shaikhnamrah782
0

Answer:

Hame jitna h

Explanatio

Similar questions