Hindi, asked by harshikaharshika377, 1 month ago

पुलिस अधीक्षक को अपने क्षेत्र में बढ़ रही नसों की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सुझाव देते हुए पत्र लिखें​

Answers

Answered by bhatiamona
0

पुलिस अधीक्षक को अपने क्षेत्र में बढ़ रही नसों की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सुझाव देते हुए पत्र लिखें​ :

सेवा में ,

पुलिस अधीक्षक,

छोटा शिमला-171002

शिमला , हिमाचल प्रदेश |

विषय : पुलिस अधीक्षक को अपने क्षेत्र में बढ़ रही नशों की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए सुझाव देते हुए पत्र

महोदय ,

        सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विनय कुमार है | मैं शिमला का रहने वाला हूँ | मैं आपको अपने क्षेत्र में बढ़ रही नशों की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिया पाने सुझाव साँझा करना चाहता हूँ | पिछले कई दिनों से हमारे क्षेत्र में युवा लोग नशा कर रहे है | कुछ लड़कियाँ और महिलाएँ नशा करती हुई पाई गई |

   मेरा आपसे निवेदन है , कि हमारे क्षेत्र में कुछ पुलिस कर्मचारीयों की ड्यूटी लगवाएँ जो दुकानदारों में नजर रखे और बाहर से आए हुए लोगों को नजर में रखे जो कि क्षेत्र में नशा को बढ़ावा दे रहा है | जो लोग खुलेआम नशा करते हुए पाए जाते है , उन पर जुर्माना लगाया जाए | यदि नशे को समय में नहीं रोका गया तो , यह सबका जीवन बर्वाद कर देगा | आशा करता हूँ कि आप इस विषय में विचार करेंगे और कार्रवाई शुरू करेगे |  

धन्यवाद |

भवदीय,

विनय कुमार ,  

शिमला |

Similar questions