पुलिस के गोली चलाने के बाद लोग तितर-बितर हो गये थे
Answers
Answer:
पुलिस बल की ओर से चलाई गई एक गोली ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टज लाइन में लगी, जिससे तार टूटकर नीचे आ गिरा. इस घटना में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 की मौत तिनसुकिया सरकारी अस्पताल में हुई. वहीं एक अन्य ने पास के डिब्रूगढ़ जिले के असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते समय रास्त में ही दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी होने के बाद केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल और वरिष्ठ जिला प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, हालात को शांत करने के लिए अधिकारी प्रदर्शनकारियों से बात कर रहे हैं.
आरोपियों को सौंपने की कर रहे थे मांग
पुलिस ने बताया, तीन दिन पहले एक व्यक्ति, उसके बेटे और बहू का पांगेरी क्षेत्र से अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था. बेटा अपहर्ताओं के चंगुल से भाग आया था, लेकिन अन्य दो के शव बाद में बरामद हुए थे. पुलिस ने इस संबंध में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. भीड़ की मांग थी कि पकड़े गए आरोपियों को उन्हें सौंप दिया जाए.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
ये भी पढ़ें
जरूर देखें
खास खबरें