- पुलिस ऑफ़िसर जॉय मार्टिन ने बालक को मुक्केबाज़ी सिखाने का निर्णय क्या सोचकर लिया होगा? class8 ch9 class8
Answers
Answer:
पंजाब मुख्यालय में तैनात जोगिंदर सिंह गरीब बच्चों को सेक्टर-3 स्थित बोगनवेलिया गार्डन में मुक्केबाजी का मुफ्त प्रशिक्षण देते हैं। 30 से अधिक बच्चे इस समय मुक्केबाजी के गुर सीख रहे हैं।आर्थिक क्रिया उस क्रिया को आर्थिक क्रिया कहते हैं जिसका सम्बन्ध मानवीय आवश्यकताओं को संतुष्ट करने के लिए सीमित साधनों के उपयोग से होता है। अर्थशास्त्र सीमित साधनों, असीमित आवश्यकताओं, वैकल्पिक प्रयोगों तथा विशेष प्रयोग के चुनाव का अध्ययन करता है।पंजाब पुलिस में एएसआई जोगिंदर सिंह ने ही रोहित चमोली को बॉक्सिंग के पंच सिखाए थे। इसके बाद रोहित ने दुबई में आयोजित चैंपियनशिप में 48 किलो भार वर्ग के फाइनल में मंगोलिया के ओटगेनबयार तुबश्जिया को 3-2 से शिकस्त दी थी। जोगिंदर कहते हैं कि जिनमें कुछ कर गुजरने का जुनून होता है, बाधाएं उनका मार्ग नहीं रोक सकतीं। इसीलिए वह इन खिलाड़ियों को तराशने में जुटे हैं। वह मानते हैं कि इन बच्चों के पास आधुनिक सुविधाएं नहीं हैं। न खेल उपकरण हैं और न खुराक का खास इंतजाम। फिर भी चुनौतियों को हराकर यही बच्चे कल चैंपियन बनेंगे। पंजाब मुख्यालय में तैनात जोगिंदर सिंह गरीब बच्चों को सेक्टर-3 स्थित बोगनवेलिया गार्डन में मुक्केबाजी का मुफ्त प्रशिक्षण देते हैं। 30 से अधिक बच्चे इस समय मुक्केबाजी के गुर सीख रहे हैं। अधिकतर बच्चे मिस्त्री, कुक, माली और छोटा मोटा काम करने वाले परिवारों से संबंधित हैं। तमाम असुविधाओं के बीच जोगिंदर हर साल जूनियर, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं।