Hindi, asked by Bapibapi, 1 year ago

" प्लास्टिक कचरा मुक्त भारत" विषय पर निबंध लिखिए
plz answer it fast......

Answers

Answered by vaishnavishirke2609
98

Explanation:

" प्लास्टिक कचरा मुक्त भारत"

aaj plastic ke Karan bharat me uplabdh sabhi Pani ke strot gande ho Gaye he. plastic ek janleva padarth he.plastic ko jalane ke bad ek jahereli gas nikalati he Jo sharir ke liye ghatk hai tatha plastic samindar ke Pani me bahot se Raman me ha ho Gaya hai to machuvaron ko machliya pakadne ke jale me jyada praman me plastic milta hai. wah plastic agar galtise kisi gay ya bail tatha Anya prani ne kha liya to uski vagi maut hi jati hai.eske sath sath plastic jamin me rahne ke Karan jameen ki kheti karne ki shamata Kam hokar vah jameen banjar ban jati hai .es sabse chutkara pane ke liye प्लास्टिक कचरा मुक्त भारत hona atiavashyak hai

Answered by tejaswi04
91

Answer:

प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को रोकने के उपाय – How to Stop Plastic Pollution

प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का बहिष्कार करें.

प्लास्टिक की बैग और बोतल जो कि उन्हें इस्तेमाल के योग्य हूं उन्हें फेंके नहीं उनका तब तक इस्तेमाल करें जब तक कि वह खराब ना हो जाए.

प्लास्टिक से बनी हुई ऐसी वस्तुओं के इस्तेमाल से बचें जिन्हें एक बार इस्तेमाल में लिए जाने के बाद फेंकना पड़े.

प्लास्टिक की जगह कपड़े, कागज और जुट से बने थैलों का इस्तेमाल करें.

जब भी आप कोई वस्तु खरीदने जाए तो फिर से कपड़े का थैला अपने साथ लेकर जाएं जिससे कि आपको प्लास्टिक की थैलियों में सामान नहीं लाना पड़े.

दुकानदार से सामान खरीदते वक्त उसे कहें कि कपड़े या कागज से बनी थैलों में ही समान दे.

खाने की वस्तुओं के लिए स्टील या फिर मिट्टी के बर्तनों को प्राथमिकता दें.

प्लास्टिक की पीईटीई (PETE) और एचडीपीई (HDPE) प्रकार के सामान चुनिए. क्योंकि इस प्रकार के प्लास्टिक को रिसाइकिल करना आसान होता है.

प्लास्टिक के दुष्प्रभाव का प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए जिससे कि लोगों द्वारा इसको कम उपयोग में लिया जाए.

स्कूलों में विद्यार्थियों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में निबंध लिखवाने चाहिए इस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता होनी चाहिए जिससे कि विद्यार्थियों को पता चल सके की प्लास्टिक हमारे जीवन के लिए कितना हानिकारक है जिससे कि वह बचपन से ही कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल करने लगेंगे.

कभी भी प्लास्टिक को स्वयं नष्ट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे हम किसी ना किसी प्रकार के प्रदूषण को बढ़ावा ही देंगे. इससे अच्छा होगा कि हम किसी रिसाइकिल करने वाली कंपनी को यह प्लास्टिक दे दे.

Similar questions