प्लास्टिक मुक्त भारत पर निबंध
Answers
Answer:
प्लास्टिक का उपयोग आज हर जगह पर किया जा रहा है, भले ही हमें सब्जी लेनी हो या फिर घर की कोई भी चीज । प्लास्टिक के इसी ज्यादा यूज की वजह से प्रकृति को बहुत ही ज्यादा नुकसान हो रहा है । हम इंसानों ने ही इस प्लास्टिक का आविष्कार किया है, लेकिन हमारी इस गलती की वजह से इसका भुगतान प्रकृति को देना पड़ रहा है । हम सभी को पता है कि, प्लास्टिक कभी भी सडता नहीं है बल्कि जमीन के नीचे हमारे पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाता है ।
प्लास्टिक आज पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुका है ओर प्रदूषण में भी प्लास्टिक का योगदान रहा है । आज अगर हमने प्लास्टिक का उपयोग करना बंद नहीं किया, तो आने वाले भविष्य में प्लास्टिक बहुत ही बड़ा चिंता का विषय बन जाएगा । चलिए दोस्तों, अब हम प्लास्टिक का यूज किस तरह से रोक सकते हैं उसके बारे में जानते हैं ।
प्लास्टिक मुक्त “ India ” को कैसे बनाएं ?
यदि हमें India को प्लास्टिक मुक्त बनाना है, तो हमें कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा । इसमें से कुछ नियम मैं आपको बताता हूं ;
1. जितना हो सके उतना प्लास्टिक के बैग का उपयोग कम करना है, यदि हमें बाजार में से कोई भी चीज(सब्जी) लेने जानी है तो उस समय हमें हमारे साथ कपड़े की या फिर कागज की बैग साथ में रखनी है ।
2. आपको तो पता ही होगा कि शादी विवाह में खाने के लिए प्लास्टिक के डिश का यूज किया जाता है, मगर उसके बदले पितर के या फिर पारंपरिक मिट्टी के बर्तनों का यूज करना चाहिए ।
3. प्लास्टिक की पीईटीई (PETE) और एचडीपीई (HDPE) प्रकार के सामान चुनिए। यह प्लास्टिक आसानी से रिसाइकल हो जाता है।
4. आप जितना हो सके उतना कम प्लास्टिक का यूज कीजिए और जो भी प्लास्टिक आपके काम की नहीं है उसे recycle के लिए भेज दीजिए। क्योंकि इससे आपका ही फायदा होगा ।
5. प्लास्टिक को अपने विस्तार में कम करने के लिए, अपने आसपास प्लास्टिक के कम उपयोग को लेकर चर्चा करें।
hope it's helpful