Hindi, asked by saxenashaurya244, 3 months ago

प्लास्टिक सर्जरी के कुछ जमा थे विद्वान,
और चला रहे थे अपनी जबान।
पहला बोला
कि मैंने एक लँगड़ी को टाँग लगाई थी,
इस वर्ष ओलंपिक दौड़ में वही पहली आई थी,
दूसरा बोला कि
परसों ही मैंने एक लूले को लगाया है नया हाथ
और कल ही बॉक्सिंग में बॉक्सर को उसने दी मात। तीसरा बोला कि
तब से बहुत हूँ परेशान
जब से मैंने एक भेड़िए के होठों पर चिपकाई है आदमी की मुस्कान
वह हाथ जोड़े घर-घर में जा रहा है
और अगले चुनाव के लिए अपना वोट पटा रहा है।

QUES-तीसरे सर्जन की परेशानी का कारण कौन है


तीसरे सर्जन की परेशानी का कारण अभिनेता है


तीसरे सर्जन की परेशानी का कारण नेता है।


तीसरे सर्जन की परेशानी का कारण भेड़िया है।


ये सभी विकल्प सही हैं।​

Answers

Answered by manojkumar2485
1

Answer:

third sarjan ke paresani ka karan Abhineta hai.

Answered by nikkigaming786
0

Answer:

ye sabhi vikalp सही h

Explanation:

ye सभी विकल्प सही h

Similar questions