Science, asked by menka22mishra22, 5 months ago

प्लेसेंटा क्या है इसके कार्य लिखो​

Answers

Answered by shishir303
1

प्लेसेंटा जिसे हिंदी में बीजांडासन कहते हैं, वह महिला के शरीर के गर्भाशय में स्थित अंग होता है, जो भ्रूण के शरीर में माता के रक्त से पोषक अवयय पहुँचाता रहता है। इसी से भ्रूण का विकास होता रहता है।

प्लेसेंटा माता और भ्रूण के शरीरों में संबंध स्थापित करता है। दोनों एक दूसरे द्वारा एक पतली झिल्ली से अलग-अलग रहते हैं और दोनों का रक्त मिश्रित नहीं होता। लेकिन दोनों के रक्त के के बीच एक पतली झिल्लीनुमा दीवार होती जिसके माध्यम से माता के रक्त से पोषक तत्व छनकर भ्रूण की रक्तवाहिकाओं तक पहुँचते रहते हैं।

Similar questions