Science, asked by akashgod758, 4 months ago

प्लास्टर ऑफ पेरिस क्या है.इसका सूत्र लिखकर दैनिक जीवन में तीन उपयोग लिखिए ​

Answers

Answered by shrishty4
1

जिप्सम (CaSO4.2H2O) एक लवण है जिसमें क्रिस्टलन के जल की संख्या 2 है। जब जिप्सम को 373 K पर गर्म किया जाता है तो कैल्सियम सल्फेट हेमी-हाइड्रेट बनता है, जिसे साधारण भाषा में प्लास्टर ऑफ पेरिस कहते हैं।

CaSo⁴.2H²O ----->CaSo⁴.½H²O+ 1 ½H²O

जब प्लास्टर ऑफ पेरिस में जल मिलाया जाता है तो यह मिश्रण सूखने पर कड़ा हो जाता है। ऐसा जिप्सम के बनने के कारण होता है।

CaSo⁴.½H²O+1 ½H²O ---> CaSo⁴.2H²O

•प्लास्टर ऑफ पेरिस के उपयोग

1) टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिये प्लास्टर कास्ट बनाने में।

2) मूर्ती, कलात्मक वस्तुएँ, आदि बनाने में।

Similar questions