Hindi, asked by keerti68, 2 months ago

प्लासी युद्ध के दौरान मीर जाफर के द्वारा गद्दारी का पता चलने पर मीर जाफर और नवाब ससराजुदौला के
मध्य हुई बातचीत को संवाद रूप में पााँच जोड़ों में लखिए .

Answers

Answered by shishir303
8

मीर जाफर और नवाब सिराजुद्दौला के बीच संवाद...

सिराजुद्दौला : मीर जाफर तुमसे ये गद्दारी कीउम्मीद तो मुझे बिल्कुल नही थी।

मीर जाफर : आपने मेरे साथ नाइंसाफी की थी, मैने तो सिर्फ उसका बदला लिया है।

सिराजुद्दौला : मैंने कोई नाइंसाफी नही की। गद्दी के लालच ने तुम्हे अंधा कर दिया अब तुम बहाना बना रहे।

मीर जाफर : बंगाल की इस गद्दी पर मेरा हक पहले था, तुम्हे तो यूँ ही मिल गयी।

सिराजुद्दौला : तुम्हारी ये गद्दारी तुम्हे बहुत भारी पड़ेगी। जिन अंग्रेजो के दम पर तुम फूल रहे, वो तुम्हे भी नही छोडेंगे।

मीर जाफर : ऐसा कुछ नही होगा, हम लोगों में समझौता हुआ है।

सिराजुद्दौला : इतिहास तुम्हारे नाम पर थूकेगा कि कैसे तुमने स्वार्थ के लिये अपने देश को अंग्रेजों के हाथ सौंप दिया।

मीर जाफर : पहले आप अपनी चिंता करो। अब ये बंगाल की गद्दी मेरी है, सिर्फ मेरी।

सिराजुद्दौला : गद्दार, तेरी गद्दारी का फल ऊपरवाला एक जरूर देगा।

मीर जाफर : हा हा हा, अब कुछ नही हो सकता।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions