Science, asked by shubhamrajr7847, 1 year ago

प्लूटो को एक ग्रह के रूप में क्यों स्वीकार नहीं किया जाता है?

Answers

Answered by daivietbtl04
3

ग्रह कहलाने के लिये कुछ शर्तें

सूर्य के चारों गति करने के लिये कक्षा होना

अपने गोलाकार को बनाये रखने के लिये पर्याप्त गुरूत्वाकर्षण बल का होना

पिंड की कक्षा साफ सुथरी होनी चाहिये यानी उसके पास इतना गुरुत्वाकर्षण बल होना चोहिये कि वो अपने कक्षा में आने वाले आस पास के छोटे पिंडों को अपने अंदर समाहित कर ले

प्लूटों प्रारंभ की दो शर्तों को तो पूरा करता है यानि वो सूर्य के चारों ओर चक्कर भी लगता है और गोलाकार भी है लेकिन उसके पास इतना गुरुत्वाकर्षण बल नहीं है कि वह अपने आसपास के मलबे को अपनी ओर आकर्षित कर सकें और अपने अंदर समा सके। प्लूटो की कक्षा जहां स्थित है वहां हजारों छोटे छोटे पिंड है। और प्लूटो की कक्षा नेपच्यून यानी वरुण से इंटरसेक्ट भी होती हैं।

Similar questions