पॉलिटिकल कल्चर से आप क्या समझते है । वे कौन सी प्रक्रियाएँ है जो राजनैतिक संसकृति के निर्माण मे योगदान करती है
Answers
Answer:
पॉलिटिकल कल्चर के विषय में अनेक विद्वानों ने अपनी अपनी परिभाषायें दी हैं...
विद्वानों आमण्ड और पावेल के अनुसार ‘राजनीतिक संस्कृति किसी राजनीतिक व्यवस्था के सदस्यों की राजनीति के प्रति व्यक्तिगत अभिवृत्तियों व उन्मुखताओं की शैली है ’।
वहीं दूसरे विद्वान सिडनी बर्बा के अनुसार ‘राजनीतिक संस्कृति में अनुभवी विश्वासों और अभिव्यात्मक प्रतीकों और मूल्यों की व्यवस्था निहित है जो उस परिस्थिति अथवा दशा को परिभाषित करती है ,जिसमें राजनीतिक क्रिया संपन्न होती है’।
एक अन्य विद्वान एलन बॉल के अनुसार ‘राजनीतिक संस्कृति का निर्माण समाज की उन व्यक्तियों,विश्वासों तथा मूल्यों के समूह से होता है जिनका राजनीतिक व्यवस्था और राजनीतिक विषयों के साथ संबंध है ’।
एक दूसरे विद्वान रशियन पाई के अनुसार ‘राजनीतिक संस्कृति का संबंध अभिवृतियों, विश्वासों एवं भावनाओं के समूह से है, जो राजनीतिक प्रक्रिया को व्यापकता तथा सार्थकता प्रदान करते हैं और ऐसे अंतर्निहित विचार एवं नियम प्रदान करते हैं जो राजनीतिक व्यवस्था में व्यवहार को नियंत्रित करते हैं’।