प्लेटलेट के कणो का रंग कैसा होता है ?
कुछ सफ़ेद
कुछ लाल
कुछ रंगहीन
उपरोक्त सभी
Answers
Answered by
10
Answer:
कुछ सफ़ेद(white blood cells)
कुछ लाल (red blood cells)
Answered by
1
प्लेटलेट के कणो का रंग कुछ सफेद, कुछ काल , कुछ रंगहीन होता है ।
विकल्प (iv) उपरोक्त सभी।
- प्लेटलेट्स को थक्का कहा जाता है, ये रक्त का एक घटक हैं । इनका कार्य रक्त वाहिकाओं की चोट से रक्त के बहने पर नियंत्रण करना है।
- जब हमें चोट लगती है और रक्त बहता है तो रक्त का थक्का बनने पर रक्त का बहना बंद होता है। यह कार्य प्लेटलेट्स करती है।
- प्लेटलेट्स को थ्रोम्बोसाइट्स भी कहा जाता है।
- प्लेटलेट्स में कोई कोशिका केंद्रक नहीं होता। ये साइटोप्लाज्म के टुकड़े है।
- एक स्वस्थ व्यक्ति के रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या 150,000 प्रति लीटर से 450,000 प्रति लीटर होती है।
- प्लेटलेट्स की आयु 5 से 9 दिन होती है।
- रक्त में डब्ल्यू बिसी या श्वेत रक्त कणिकाएं सफेद रंग की होती है।
- रक्त में आरबीसीसी ( RBCs) लाल रक्त कणिकाएं लाल रंग की होती है।
अतः सही विकल्प है उपरोक्त सभी।
#SPJ3
Similar questions