पॉलिथीन हमारी पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही है जन जागृति हेतु| नवभारत टाइम्स समाचार पत्र के संपादक को प्रार्थना पत्र लिखिए|
please don't scam
scam = report
Answers
Answer:
सेवा में,
संपादक महोदय ,
प्रभात खबर,
कोलकाता
विषय-- प्लास्टिक से हो रही हानियों के विषय में।
महोदय,
हम सब जानते हैं कि हम सब इस पृथ्वी पर अपनी प्रकृति के कारण जीवित है। मगर फिर भी हम अपनी प्रकृति के लिए कुछ नहीं करते। आज प्राकृति पर संकट है तो सिर्फ हमारे वजह से क्योंकि हम मानव ही प्रकृति को क्षति पहुंचा रहे हैं।
प्लास्टिक एक ऐसा हानिकारक वस्तु है जिसका प्रयोग न केवल प्रकृति के लिए बल्कि हर मानव, हर प्राणी और हर जीव के लिए हानिकारक है।
मैं आपके दैनिक समाचार के माध्यम से लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहती हूं कि आप सब प्लास्टिक का प्रयोग अत्याधिक न करें। प्लास्टिक के हर वस्तु चाहे वह पोलिथिन बैग हो, कप हो, ग्लास हो, प्लेट हो, लंच बॉक्स हो या फिर बाटल ही क्यों न हो क्योंकि प्लास्टिक जानलेवा है। इससे हम सबको खतरा है।
बीमारी होती है प्लास्टिक के जलाने से, रोग फैलती है। आप जूट बैग का प्रयोग किजिए या पुराने कपड़ों का थैला बनवाकर सामान ले आइए बाजार से।
इस तरह हम अपनी और अपनी प्रकृति को भूमि प्रदूषण से रक्षा कर पाएंगे।
धन्यवाद।
रोहित।
plz mark it as brainliest