पॉलीथिन के प्रयोग पर 10 प्रकार की हानियां बताएं
Answers
Answer:
पालीथिन बैग का प्रयोग एक वैश्विक समष्या है। यह हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है अतः इसे दूर करना बहुत आवश्यक है।यह ठोस कचरा सभी प्रकार के प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है जो निम्न है :-
(1)इसे जलाने से वायु प्रदूषित होता है।
(2)यह जल्दी गलता नहीं इसलिए मिट्टी को बंजर बनाता है।
(3)यह नालो को जाम करता है जिससे गंदे पानी बाहर आकर वातावरण को अप्रिय बनाता है।
(4)पालीथिन पानी मे लंबे समय तक रहने पर इसके रसायन पानी को प्रदूषित करता है।
(5)यह जलीय जीवो के मृत्यु के कारण है।
(6)पालतू पशु जब इन्हे गलती से खा लेता है तो पॉलिथीन आँत में फसकर मृत्यु का कारण बनता है।
(7)अधिक समय तक पेय और भोज पदार्थ पॉलिथीन में रहने पर प्रदूषित हो जाता है।
(8)खेतों में दबे पॉलिथीन पौधों के जड़ में फसकर विकास प्रक्रिया अवरुध्द करता है।
(9)यह परिस्थितिक तंत्र को प्रभावित करता है।
(10)हालिया रिपोर्ट में यह भी साबित हुआ है कि पॉलिथीन के सूक्ष्म कण महासागरों से होते हुए ध्रुवो तक जाकर हीमो के पिघलाने मे भी अहम भूमिका निभा रही है।
Answer:
sorry I am not in your language
please post the question in English .I hated the subject Hindi.
mark as brainlest answer