Science, asked by kano4177, 11 months ago

पोलियो किससे फैलता है?
(a) जीवाणु द्वारा
(b) विषाणु द्वारा
(c) वायु द्वारा
(d) पशुओं द्वारा

Answers

Answered by SejalKhatri
1

Explanation:

पोलियो किससे फैलता है?

(a) जीवाणु द्वारा

(b) विषाणु द्वारा

(c) वायु द्वारा

(d) पशुओं द्वारा

I think (b)

Answered by harendrachoubay
1

पोलियो "(b) विषाणु" द्वारा  फैलता है।

Explanation:

पोलियो एक संक्रामक रोग है जो पोलियो विषाणु से मुख्‍यतः छोटे बच्‍चों में होता है। यह बीमारी बच्‍चें के किसी भी अंग को जिन्‍दगी भर के लिये कमजोर कर देती है। पोलियो लाईलाज है क्‍योंकि इससे लकवापन ठीक नहीं हो सकता है। बचाव ही इस बीमारी का एक मात्र उपाय है।

पोलियो एक विषाणु द्वारा  फैलता है और इस विषाणु को विज्ञान की भाषा में पाँलीवाइरस के नाम से जाना जाता है। यह एक इस लाइलाज और संक्रामक बीमारी जनक है।

मल पदार्थ में पोलियो का वायरस पाया जाता है। ज्‍यादातर वायरस युक्‍त भोजन के सेवन करने से यह रोग होता है। यह वायरस श्‍वास तंत्र से भी शरीर में प्रवेश कर रोग फैलाता है।

Similar questions