Social Sciences, asked by dharmendrasinghkarer, 6 months ago

पालमपुर गांव की कोई एक गैर कृषि क्रियाओं का नाम​

Answers

Answered by bhatiamona
26

पालमपुर गाँव की एक गैर कृषि क्रिया है...

दुकानदारी

दुकानदारी पालमपुर गाँव की एक गैर कृषि क्रिया है। इस व्यवसाय में किसी इमारत में दुकान स्थापित कर जीवनावश्यक वस्तुओं की बिक्री की जाती है।

पालमपुर गांव की अन्य गैर कृषि क्रियाओं में लघु विनिर्माण उद्योग, परिवहन आदि जैसी क्रियाएं शामिल हैं।

पालमपुर गांव एक काल्पनिक गांव है, जहां का मुख्य व्यवसाय कृषि है और इस गांव के लगभग 75% लोग कृषि व्यवसाय में संलग्न है। ये एक मध्यम विकसित गाँव है, जहाँ पर दो प्राथमिक विद्यालय, एक हाई स्कूल है। एक राज्यकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है और एक निजी औषधायल भी है। कृषि और कृषि से संबंधित कार्य यहाँ का मुख्य व्यवसाय है, जिसमें कृषि, डेयरी उद्योग, पशुपालन आदि आते है।

Answered by akashgupta56150
0

Answer:

bahut si faslon ko ek sath Ho gana kya kahlata hai

Similar questions