Social Sciences, asked by ag0959481, 6 months ago

पालमपुर गांव की कोई एक गैर कृषि क्रियाओं का नाम लिखें​

Answers

Answered by Anonymous
9

Answer:

पालमपुर में खेती उत्पादन की मुख्य क्रिया है कार्यकारी जनशक्ति का लगभग 75% भाग कृषि कार्यों में संलग्न है क्योंकि गांव के अंतर्गत भूमि क्षेत्र सीमित है अतः गहन कृषि अपनाने की प्रयास किया जा रहे हैं।

पालमपुर में समस्त भूमि पर खेती की जाती है जुलाई से सितंबर तक ज्वार और बाजरा अक्टूबर से दिसंबर तक आलू और सर्दी के मौसम से गेहूं की खेती की जाती है भूमि के एक भाग में गन्ने की खेती भी की जाती है भूमि के एक भाग में गन्ने की खेती भी की जाती हैं इस प्रकार 1 वर्ष में अधिक फसलें पैदा कर ली जाती है इसे बहुविध फसल प्रणाली में कहां जाते हैं।

Answered by prakriti304
5

Answer:

गाँव के लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार की उत्पादन क्रियाएँ की जाती हैं जैसे कि खेती, लघु स्तरीय विनिर्माण, परिवहन, (UPBoardSolutions.com) दुकानदारी आदि। पालमपुर का प्रमुख क्रियाकलाप कृषि है। ... इसके बाद अक्टूबर से दिसंबर के बीच आलू की खेती का जाती है।

Similar questions