Social Sciences, asked by madanmd, 1 month ago

पालमपुर गांव में प्रमुख व्यवसाय कौन सा है ​

Answers

Answered by as1742927
14

Explanation:

farming karana is the work

Answered by bhatiamona
0

पालमपुर गांव में प्रमुख व्यवसाय कौन सा है ​ :

पालमपुर गाँव का मुख्य व्यवसाय कृषि कार्य है।

व्याख्या :

पालमपुर गाँव की कहानी उत्पादन से संबंधित विचारों की ओर इंगित करती है। पालमपुर एक छोटा सा गाँव है, जहाँ के लोगों का व्यवसाय मुख्य व्यवसाय कृषि करना है। यहां के तीन चौथाई आबादी यानी लगभग 75% लोग अपनी आजीविका के लिए खेती का कार्य करते हैं। यहाँ पर खेती के अलावा अन्य क्रियाएं भी होती है। जैसे डेरी उत्पादन, परिवहन, विनिर्माण आदि लेकिन यह सभी उत्पादन कार्य बेहद सीमित मात्रा में किए जाते हैं। मुख्यतः यहां पर कृषि कार्य ही बड़े स्तर पर होता है।

Similar questions