Social Sciences, asked by afifqureshi527v, 6 months ago

पालमपुर गांव में रहना आपके द्वारा शहर में रहने से किस प्रकार अलग होगा दोनों जगहों की सुविधाएं और समस्याओं का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by tvssowndarya
21

Answer:

आजादी के  कई दशक बाद भी भारत इतनी असमानताओं से भरा पड़ा है कि अक्सर यह कहा जाता है कि यहां दो देश हैं - एक भारत एवं एक इंडिया। यह देश के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों की दो अलग-अलग वास्तविकताओं को दर्शाता है। लेकिन यह आवश्यक है कि ग्रामीण एवं शहरी दोनों ही क्षेत्रों के निवासी एक दूसरे के साथ सद्भाव पूर्वक रहें। राष्ट्रीय सर्वेक्षण संगठन के अनुसार वर्ष 2009-10 में  देश के ग्रामीण इलाकों में औसत प्रति व्यक्ति मासिक खर्च 1054 रुपए था, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह में 1984 रूपए था, जिसका मतलब है कि शहरी निवासियों का प्रति व्यक्ति खर्च गांवों में रहने वाले लोगों की तुलना में 88% प्रतिशत अधिक था।

Answered by hemlatas441
10

Explanation:

आजादीआजादी की कई दशक बाद भी भारत इतनी आशा मानताओा से भरा पड़ा है क्या सर यह कहा जाता है कि यहां दो देश है यह भारत है वर्क इंडिया यह देश के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों को दो अलग-अलग भागों में विभाजित करता है और वास्तविकता को दर्शाता है लेकिन यह आवश्यक है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के निवासी एक दूसरों के साथ सद्भाव मूल नहीं रह सकते लेकिन हम कोशिश जरूर कर सकते हैं कि किसी को एक साथ रहने में कोई दिक्कत ना हो पालमपुर गांव में रहना हमारे शहर में रहने जैसे एक ही प्रकार का है दोनों में दोनों शहरों में एक जैसे ही सुविधाएं प्राप्त की जा सकती हैं

Similar questions