Social Sciences, asked by jithinjoseph5190, 1 year ago

पालमपुर में खेतिहर श्रमिकों की मजदूरी न्यूनतम मजदूरी से कम क्यों है?

Answers

Answered by nikitasingh79
187

उत्तर :  

पालमपुर में खेतिहर  श्रमिकों की मजदूरी न्यूनतम मजदूरी से कम है क्योंकि :  

१. पालमपुर में खेतिहर श्रमिकों के बीच बहुत अधिक प्रतियोगिता है। श्रमिकों की मांगे कम होने व पूर्ति के अधिक होने के कारण पालमपुर में खेतिहर श्रमिकों के बीच बहुत अधिक प्रतियोगिता है। इसलिए ये श्रमिक स्वयं सरकार द्वारा निर्धारित की गई मजदूरी से कम मजदूरी पर काम करने को तैयार हो जाते हैं।

२.पालमपुर गांव के अधिकतर खेतिहर श्रमिक कार्य कुशल नहीं है

३.श्रमिकों की मांग उनकी पूर्ति से कम है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by akansha8133
26

Answer:

पालमपुर गांव में श्रमिको की मजदूरी न्यूनतम मजदूरी सेंकम निम्न कारणों से है।

Explanation:

पालमपुर में श्रमिकों के पास खेती करने के लिए खुद की जमीन नहीं थी इसीलिए उन्हें बड़े और मझोले किसानों की जमीनों पर खेती करनी पड़ती थी अगर उन्हें वह कार्य नहीं देंगे तो वह अपने रोटी के लिए ₹1 भी ना कमा पाए इसीलिए ना चाहते हुए भी उन्हें बड़े और मझौले किसानों के द्वारा दिए जाने वाले ऋण में ही कार्य करना पड़ता था या खेती करनी पड़ती थी तथा यह भुगतान उनकी सोच से भी कम था

आशा है या आपके लिए मददगार होगा

Similar questions