Hindi, asked by yusra6, 1 year ago

पालनाघर की आवश्यकता पर अपने विचार लिखिए

Answers

Answered by bhatiamona
30

Answer:

मेरे विचार इस प्रकार है , बच्चों की सुविधा के लिए पालना घर खोलना बहुत आवश्यक है |

पालना घर के सहारे  महिलाएं  अपने बच्चों को छोड़ कर काम पर आसानी से जा सकती है | इनकी घर से बाहर जाने के बाद इनके छोटे बच्चों के देखभाल के लिये पालना घर में सारा इंतजाम होगा , जिसके कारण बच्चों को भी कोई परेशानी नहीं होगी | सरकार को भारी मात्रा में पालना घर हर राज्य में खोलने चाहिए ,जहाँ जरूरत  है वहाँ पालना घर होने चाहिए | महिलाएं भी आसानी से काम कर सकती है और घर भी संभाल सकती है | पालना घर खोलना बहुत आवश्यक है |

Similar questions