पालन पोषण का पर्यायवाची शब्द
Answers
Answered by
2
Answer:
लालन-पालन, पालन-पोषण, भरण-पोषण, परवरिश, अनुगमन, कार्यान्वयन।
Explanation:
mark me brainlist.
Answered by
0
पालन पोषण का पर्यायवाची शब्द है लालन पालन, परवरिश ।
- पालन पोषण का अर्थ है पालना , भरण पोषण करना , देखभाल करना , खिलाना पिलाना ।
- हिंदी भाषा में पालन पोषण सामान्यत प्रयोग में लाया जाना वाला शब्द है। जब नवजात शिशु पैदा होता है तो मां उसकी देखभाल करती है, उसके कपड़े बदलती है, उसे नहलाती है, खाना खिलाती है।
- मां के साथ पिताजी भी इस कार्य में सहायता करते है। पिताजी बच्चे को हाथ पकड़कर चलना सिखाते हैं। उसे कलम पकड़कर लिखना सिखाते है। उसे बोलना सिखाते है । जब बच्चा थोड़ा बड़ा हो जाता है तो प्ले स्कूल में उसका दाखिला कराया जाता है।
- मां या पिताजी उसे स्कूल छोड़ने जाते है। जब बच्चा बीमार पड़ता है तो मां पूरी पूरी रात उसके सिरहाने बैठी रहती है। पूरी रात बिना सोए गुजार देती है। पिताजी भी आराम नहीं कर पाते , दवाइयां लाने , अस्पताल आदि के चक्कर काटते है।
- माता व पिता स्कूल में परीक्षा के वक़्त बच्चे को पढ़ाई भी करवाते है। उसके अच्छे भविष्य की चिंता करते है। आगे की पढ़ाई के लिए बहुत पैसे खर्च करते है। स्वय भूखे रहकर बच्चे को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाते है।
- इसी को पालन पोषण कहा जाता है।
#SPJ6
Similar questions
Social Sciences,
1 month ago
Hindi,
2 months ago
History,
2 months ago
History,
10 months ago
Computer Science,
10 months ago