पालनपुर की कहानी में मझोले और बड़े किसान कृषि से कैसे प्राप्त करते हैंपालनपुर की कहानी में मझोले और बड़े किसान कृषि से कैसे पूंजी प्राप्त करते हैं
Answers
Answer:
hi please follow me and brainlist me
पालमपुर की कहानी में मझोले और बड़े किसान कृषि से कैसे प्राप्त करते हैं पालमपुर की कहानी में मझोले और बड़े किसान कृषि से कैसे पूंजी प्राप्त करते हैं
पालमपुर की कहानी में मझोले और बड़े किसान कृषि से प्राप्त बचत को अपनी गत वर्षों की बचत पूँजी कि व्यवस्था करते है| यह अपने उपभोग से अधिक अनाजों का उत्पादन करते है| मझोले और बड़े किसान अपनी खुद की बचत से या बैंकों से कृषि के लिए पूँजी प्राप्त करते है| वह वर्ष-प्रतिवर्ष की बचत को जोड़कर अपनी स्थिर पूँजी को भी बढ़ाते है|इस प्रकार वह बचत करते है|
मझोले और बड़े किसानों के पास बहुत भूमि होती है ,जिससे वह उत्पादन करते हैं।मझोले और बड़े किसान वह किसान होते है जो अपने खेतों में काम करने के लिए दूसरी श्रमिकों को किराये पर रखकर काम करते है| अधिक उत्पादन होने पर वह बाजार में बेचकर धनलाभ प्राप्त करते हैं। इस प्रकार वह धन को बचा कर पूँजी बचाते है और आधुनिक विधियों को अपनाने में करते हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/29493239
पालमपुर गांव की कोई एक गैर कृषि क्रियाओं का नाम लिखें