Social Sciences, asked by rupalighosh2, 5 months ago

पालनपुर की कहानी में मझोले और बड़े किसान कृषि से कैसे प्राप्त करते हैंपालनपुर की कहानी में मझोले और बड़े किसान कृषि से कैसे पूंजी प्राप्त करते हैं ​

Answers

Answered by meenasandu450
3

Answer:

hi please follow me and brainlist me

Answered by bhatiamona
4

पालमपुर की कहानी में मझोले और बड़े किसान कृषि से कैसे प्राप्त करते हैं पालमपुर की कहानी में मझोले और बड़े किसान कृषि से कैसे पूंजी प्राप्त करते हैं ​

पालमपुर की कहानी में मझोले और बड़े किसान कृषि से प्राप्त बचत को अपनी गत वर्षों की बचत पूँजी कि व्यवस्था करते है| यह अपने उपभोग से अधिक अनाजों का उत्पादन करते है| मझोले और बड़े किसान अपनी खुद की बचत से या बैंकों से कृषि के लिए पूँजी प्राप्त करते है| वह वर्ष-प्रतिवर्ष की बचत को जोड़कर अपनी स्थिर पूँजी को भी बढ़ाते है|इस प्रकार वह बचत करते है|  

मझोले और बड़े किसानों के पास बहुत भूमि होती है ,जिससे वह उत्पादन करते हैं।मझोले और बड़े किसान वह किसान होते है जो अपने खेतों में काम करने के लिए दूसरी श्रमिकों को किराये पर रखकर काम करते है|  अधिक उत्पादन होने पर वह बाजार में बेचकर धनलाभ प्राप्त करते हैं। इस प्रकार वह धन को बचा कर पूँजी बचाते है और आधुनिक विधियों को अपनाने में करते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/29493239

पालमपुर गांव की कोई एक गैर कृषि क्रियाओं का नाम लिखें

Similar questions