पालतु चिडिय, ताजा पानी और दाना, चालाक बिल्ली डॉक्टर वेश चारण कर वहाँ पहुंची, स्वासथ्य परीक्षण, बिल्ली की चाल को तुरंग समझ गई, दुश्मन बिल्ली , मान्युसा होकर बिल्ली वहाँ से चली गई ]
Answers
एक जंगल में एक चिड़िया रही थी वह फालतू चिड़िया थी एक दिन जंगल में घूमते घूमते उसे ताजा पानी और दान दाने के टुकड़े मिले वह उसके पास गई फिर फिर वहां एक पेड़ के डाली से टकरा गई उसके बाद वह डॉक्टर के पास चली गई पर एक चालाक बिल्ली डॉक्टर का वेश धारण करके वहां पहुंची । चिड़िया ने डॉक्टर बिल्ली को जख्म दिखाया। फिर बिल्ली ने उसे बताया कि इस रकम से बहुत बड़ी बीमारी होती है और उस बीमारी में कोई भी पक्षी मर सकता है। चिड़ियां डर गई पर उसे शक हुआ कि यह बिल्ली कुछ ज्यादा ही उछल रही है। और उससे बिल्ली की चाल तुरंत समझ में आ गई। शेर चिड़िया ने उसे चोंच मारा। बिल्ली को यह ज्ञात हुआ कि उसने अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मार दी। फिर वह बिल्ली मायूस होकर चली जाती हैं ।
इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि कभी भी किसी को मूर्ख नहीं बनाना चाहिए।
अगर कोई एक जाल बिछ आता है तो एक दिन वह भी उस में ही फंस जाता है
Answer:
hope it help you a lot
Explanation:
