Hindi, asked by nganesh30121979, 6 months ago

पालतू जानवर के बारे में लिखिए

Answers

Answered by Anonymous
9

Answer:

उत्तर

  • इस जीवित संसार का बहुत बड़ा भाग प्राणियों से भरा पड़ा है । अतिसूक्ष्म जीवाणु जिनकी संख्या बहुत अधिक है, अपना जीवन अदृश्य अवस्था में ही गुजारते हैं ।  प्राणियों के दो गुण उन्हें पौधों से अलग करते हैं- प्राणी चलायमान होते हैं तथा वे अपना भोजन सरलतम रसायनों से बनाने में असमर्थ होते हैं, इसलिए पौधों पर निर्भर होते हैं ।

  • पौधों के समान ही प्राणियों में भी आकार, स्वरूप, जीवन-शैली व निवास स्थान आदि संबंध में अनेकों भिन्नताएं होती हैं । कुछ प्राणी केवल जमीन पर रहते हैं, कुछ केवल पानी में रहते हैं तो कुछ जमीन व पानी दोनों में रहते हैं व दोनों का आनंद उठाते है । इसके अतिरिक्त कुछ प्राणी अपना सारा जीवन जमीन से अत्यधिक ऊंचाई पर व्यतीत करते हैं ।

  • प्राणियों को रीढ़ की हड्डी के आधार पर दो समूहों में बाटा जा सकता है । हमारे समान जिन प्राणियों में रीढ़ की हड्डी होती है उन्हें मेरुदण्डी (वर्टिब्रेट्‌स) कहते हैं । मेरुदण्डी प्राणियों की संख्या केवल 4 प्रतिशत हैं । फिर भी जब हम प्राणियों के बारे में विचार करते हैं तो हमारे दिमाग में यही प्राणी आते हैं । सभी बड़े जानवर, रेंगने वाले प्राणी, मछलियां, पक्षी तथा उभयचर प्राणी (एम्फीबियन) मेरुदण्डी की श्रेणी में ही आते हैं ।

  • रोजमर्रा के जीवन में हमें जिन प्राणियों से सामना करना पड़ता है, वे एक ओर छोटे समूह में आते हैं जिन्हें हम स्तनधारी प्राणी कहते हैं । मानव सहित इन प्राणियों के शरीर पर बाल होते हैं, इनकी माताएं स्तनपान कराकर अपने शिशुओं को पालती हैं, वे अपने शरीर का तापमान स्थिर बनाए रखते हैं तथा इनमें तुलनात्मक दृष्टि से बड़ा मस्तिष्क होता है ।

  • अभी तक ज्ञात प्राणियों की प्रजातियों की संख्या दस लाख से ऊपर है जिनमें से केवल 4000 प्रजातियां स्तनधारी प्राणियों की हैं । ये प्राणी अनेक प्रकार के आवासों में रहते हैं तथा इनमें से अनेक मानव प्रजाति से घनिष्ट रूप से संबंधित हैं ।

  • सबसे छोटा स्तनधारी प्राणी वंबलबी चमगादड़ होता है, जिसका वजन केवल 2 ग्राम होता है तथा सबसे बड़ा स्तनधारी प्राणी विशालकाय नीली व्हेल होती है जो 33 मीटर लंबी व वजन में 91 टन तक होती है । यह अभी तक जितने जीवित प्राणी हुए हैं उनमें नीली व्हेल सबसे बड़ी है । जिराफ सबसे ऊंचा प्राणी है जिसकी ऊंचाई 5.5 मीटर तक होती है । यह भी स्तनधारी प्राणी है ।

Similar questions